बड़हिया.
गल्ला व्यवसाय के नाम पर लखीसराय, बड़हिया व पटना जिले के कई गांवों के किसानों से करोड़ों रुपये मूल्य का अनाज लेकर फरार हुआ सुरेंद्र साव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बड़हिया पुलिस ने उसे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के केयूके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सोमवार को सड़क मार्ग से सुरेंद्र साव को बड़हिया थाना लाया गया. जैसे ही सुरेंद्र साव की गिरफ्तारी और थाना लाने की सूचना फैली, दर्जनों पीड़ित किसान थाना पहुंच गये. किसानों ने सुरेंद्र साव के खिलाफ गुस्सा जताते हुए अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करायी. कुछ ही देर में 35 किसानों की सूची तैयार हो गयी, जबकि अन्य किसान भी अपने दस्तावेज लेकर थाने पहुंच रहे हैं. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि सुरेंद्र साव लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो, इंग्लिश का निवासी है. वह उपेंद्र साव का पुत्र है और ‘डिस्को’ नाम से गल्ला व्यवसाय करता था. करीब पखवाड़े भर पहले वह किसानों का अनाज लेकर फरार हो गया था. इस मामले में प्रतापपुर के धीरेंद्र सिंह, हिर्दनबीघा के सुधीर सिंह सहित कई किसानों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के दौरान सुराग मिला कि सुरेंद्र साव हरियाणा में छिपा हुआ है. इसके बाद एसआई इलू उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हरियाणा भेजा गया. स्थानीय पुलिस की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे कुरुक्षेत्र में उसके साढ़ू के घर से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरेंद्र साव से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के साथ हुई ठगी की जांच की जायेगी और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

