लखीसराय.
जिले के तीन नगर परिषद के तीन वार्ड में वार्ड पार्षदों का चुनाव रविवार को होना है. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी मिथलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 28 जून को नगर परिषद के उपचुनाव को लेकर जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के अलावा लखीसराय नप के वार्ड नंबर सात, सूर्यगढ़ा नप के वार्ड नंबर 13 व बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 में उपचुनाव को लेकर सभी आठ प्रत्याशी अपने अपने भाग्य आजमा रहे हैं, तीनों नगर परिषद के तीन वार्ड के मतदान केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है. वहीं सभी मतदान केंद्र की विधि व्यवस्था डीडीसी सुमित कुमार एवं हेड क्वार्टर डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह को सौंपा गया है सुबह 5 बजे तक ई वी एम पहुंचाने को जिम्मेदारी गश्ती दल को सौंपा गया है. सुबह 5:30 बजे से मॉक मतदान शुरू किया जायेगा एवं 6:45 बजे तक मॉक मतदान समाप्त किया जायेगा. सुबह सात बजे से लेकर पांच बजे तक मतदान किया जायेगा.तीन वार्ड में 8 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
तीन नगर परिषद के तीन वार्डों में कुल आठ उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 28 जून को इन सभी की किस्मत ईवीएम में लॉक कर दिया जायेगा. आगामी 30 जून को तीनों वार्ड का ईवीएम डाइट कॉलेज में अनलॉक कर मतों की गिनती कर परिणाम सुना दिया जायेगा.एडीएम व मुख्यालय डीएसपी ने की ब्रीफिंग
लखीसराय.
शहर के रेहुआ रोड स्थित डायट कॉलेज में शुक्रवार को एडीएम सुधांशु शेखर, डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी ने सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य चुनाव कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. चुनाव कर्मियों को कहा गया कि कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता है. चुनाव आयोग का दिया गया निर्देश को हर हाल में पालन करते हुए निष्पक्ष एवं सजगता पूर्ण चुनाव संपन्न करना है. ब्रीफिंग में कहा गया कि चुनाव कर्मी किसी भी भय लोभ में आकर मतदान नहीं करेंगे. एडीएम ने कहा कि चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने के बाद वह अपने वरीय अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें एवं इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दें. चुनाव संपन्न होने तक सभी दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र पर ही रहेंगे. मतदान केंद्र की सुरक्षा एवं मतदाताओं को मत दिलाने के लिए उनकी सहायता करनी होगी. ब्रीफिंग में कहा गया कि मतदान केंद्र पर मतदान संपन्न होने तक एवं ईवीएम सील हो कर मतदान केंद्र से निकलने के बाद ही चुनाव कर्मी मतदान केंद्र से बाहर जायेंगे. ब्रीफिंग के दौरान वरीय उप समाहर्ता शशांक कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्राची कुमारी, सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है