पीरीबाजार.
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कजरा में निर्माण हो रहे भारत के सबसे बड़े सोलर प्लांट में मंगलवार को अज्ञात चोर ने छह लाख 90 हजार रुपये के कुल 10 किलो केबुल तार की चोरी कर ली. लोगों ने इस इसे सुरक्षा में चूक बताया है. कहा कि इतने बड़े प्लांट में लाखों की चोरी होना बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. कंपनी द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं, इसके बाद भी चोर आसानी से लाखों की तार चोरी कर ले गये. हालांकि मामले को लेकर सोलर पावर प्लांट में कार्यरत पदाधिकारी शांतनु डे ने पीरीबाजार थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त कार्य एलएनटी कंपनी द्वारा सोलर प्लांट का कार्य किया जा रहा है. पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि लगभग कुल 25 सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं इसके बावजूद भी चोरी हो गयी. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि ड्यूटी में कार्यरत गार्ड की भी लापरवाही नजर आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है