लखीसराय.
एएनएम प्रशिक्षण स्कूल लखीसराय में संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में एचआइवी व सिफिलिस तथा यक्ष्मा रोग के नियंत्रण, बचाव एवं जांच से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के 2025 तक यक्ष्मा उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता के उद्देश्य से यक्ष्मा के धनात्मक रोगियों के संपर्क में रहने वाले 18 वर्ष के ऊपर के सभी संभावित व्यक्तियों को सीवाइटीबी का इंजेक्शन लगाकर पता लगाया जाना है कि संबंधित व्यक्तियों में टीबी का संक्रमण हो रहा है अथवा नहीं. कार्यक्रम में डॉ श्रीनिवास शर्मा ने सभी प्रशिक्षु छात्राओं को यक्ष्मा, एचआईवी एवं सिफिलिस के प्रमुख लक्षणों, रोगग्रस्त होने के कारणों, भ्रांतियों एवं इस परिस्थिति मे जिला में उपलब्ध उपचार, अन्य सेवाओं एवं देय आर्थिक अनुदान / सहायता राशि से संबंधित योजनाओं में निक्षय पोषण योजना, बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कलयाण योजना एवं परवरिश योजना के विषय में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में 91 एचआइवी स्क्रीनिंग,91 सिफिलिस स्क्रीनिंग, 91 यक्ष्मा स्क्रीनिंग किया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, लखीसराय से जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद राय, लखीसराय के परामर्शी अखिलेश कुमार सिंह, एसटीडी क्लिनिक के परामर्शी प्रमोद प्रसाद व जिला यक्ष्मा केंद्र सदर अस्पताल लखीसराय के सीनियर डॉट प्लस सुपरवाइजर उमेश प्रसाद ने सभी प्रशिक्षु छात्राओं को विस्तृत रूप से कार्यक्रम के विषय में जानकारी दिया एवं कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के द्वारा भी उत्सुकतावश कार्यक्रम से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है