28 जून को होनी है सूर्यगढ़ा, लखीसराय एवं बड़हिया के एक-एक वार्ड का उप चुनाव
30 जून को होगा मतगणना, दोपहर पूर्व आ जायेगा परिणाम
चुनाव को लेकर आज पीठासीन अधिकारी को दी जायेगी चुनाव सामग्री
लखीसराय. जिले के तीन नगर परिषद के एक-एक वार्ड में वार्ड पार्षद का उप चुनाव आगामी 28 चुनाव को होगा. इसके लिए गुरुवार की शाम को प्रचार बंद कर दिया गया है. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को चुनाव सामग्री दिया जायेगा. शुक्रवार की शाम तक सभी चुनाव कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी को योगदान देना है. जिले के बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय के एक-एक वार्ड में वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. लखीसराय के एक वार्ड में चार उम्मीदवार एवं बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा में एक-एक वार्ड में दो-दो वार्ड पार्षद उम्मीदवार हैं. आगामी 30 जून को तीनों वार्ड का मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा. बताया जा रहा है कि सभी उम्मीदवार का दोपहर से पूर्व रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा.—————————————————————————-
डेंगू से लोग हो रहे पीड़ित, फॉगिंग की मांगमेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी में डेंगू बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार खावा चंद्रटोला के शिक्षक अजय कुमार, मेदनीचौकी से रंजीत पोद्दार, बोतल साव, पान दुकानदार अजय कुमार, खल्लू यादव की पत्नी, अयाज मियां फूदन साव आदि डेंगू बुखार से पीड़ित बताये गये हैं. इस तरह डेंगू के पैर पसारने से लोग काफी परेशान रहे हैं. बुद्धिजीवी व समाजसेवी शिक्षक सुरेंद्र कुमार व सभी पीड़ितों ने डेंगू के रोकथाम के लिए संबंधित विभाग से मेदनीचौकी में फॉगिग की मांग की है, जिससे डेंगू बीमारी की रोकथाम हो सके.———————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है