किसी भी अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को करें सूचित : एसपीबकरीद की पूर्व संध्या पर डीएम व एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च
लखीसराय.
मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद की पूर्व संध्या शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार द्वारा सुरक्षा बल व विभिन्न पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान डीएम व एसपी ने पचना रोड, छोटी दरगाह व बड़हिया दरगाह स्थित मस्जिद पहुंच वहां के व्यवस्थापक से नमाज अता करने की टाइमिंग व विधि-व्यवस्था के बारे में जानकारी लिये तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उसके बाद सभी पदाधिकारी शहीद द्वार तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि शांतिपूर्वक त्योहार मनायें, यह पर्व काफी संवेदनशील होता है, ऐसे धार्मिक अवसर पर छोटी-छोटी घटनाओं का तुल्य देने के कारण अप्रत्याशित रूप से विवाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं एसपी अजय कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार, टाउन प्रभारी राजकुमार कुमार, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, यातायात प्रभारी रोहित कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है