लखीसराय. जिला मुख्यालय के समीप कोर्ट एरिया में स्थित आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने विगत दिनों सैनिक स्कूल की जारी परीक्षा फल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय की ओर से परीक्षा में शामिल सभी आठ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस संबंध में विद्यालय के निदेशक बबन सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय से आठ बच्चों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें सभी ने सफलता हासिल की है. इसमें शेखपुरा जिला के लोहान निवासी शिवम कुमार व सलोनी कुमारी, रेवड़ा काशीचक निवासी रितुराज कुमार, चंडीनामा निवासी तरुण कुमार व अनुराग कुमार, बेगूसराय जिला के अकहा शाम्हो निवासी आरूष कुमार, मुंगेर जिला के मनकोठिया निवासी गरिमा कुमारी, चानन प्रखंड के बसुआचक निशु कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का प्राप्तांक 272 से 255 के बीच है. उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है