लखीसराय.
विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को लेकर दानापुर मंडल अंतर्गत मंडल पर्यावरण व गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग के निर्देश पर सोमवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा कर रहे थे. अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में गहन सफाई की गयी एवं प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त कचरा पृथक्करण डस्टबिन लगाये गये. यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग फेंकने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही आईआरसीटीसी द्वारा इको-फ्रेंडली एवं बायोडिग्रेडेबल कटलरी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. एचआई आशुतोष कुमार सिन्हा ने स्वयं अभियान में सक्रिय भागीदारी निभायी और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों व दुकानदारों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक है, इसलिए यात्रियों को चाहिए कि वे गैर-प्लास्टिक विकल्पों का प्रयोग करें. यह अभियान पांच जून तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जायेगा. रेलवे कर्मियों के साथ-साथ यात्रियों ने भी इस मुहिम की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान आईआरसीटीसी किऊल के इकाई प्रभारी हरेंद्र कुमार राय, फूड सेफ्टी सुपरवाईजर रामशंकर कुमार सिंह सहित अन्य का भी सहयोग सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है