लखीसराय.
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में कस्टम मिलिंग राइस को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रखंड के पंचायतों का सीएमआर की समीक्षा की गयी. जिसमें जिले के सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल के द्वारा अभी तक मात्र 67 प्रतिशत सीएमआर किया गया है. शेष 33 प्रतिशत आगामी 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है. जिस प्रखंड का सीएमआर कम था उस प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अविलंब एवं समय सीमा तक पूरा कर लिया जाना है. वहीं सभा में उपस्थित सभी बीसीओ को अपने-अपने प्रखंड में समीक्षा कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र कुमार शर्मा, चेयरमैन मिंटू देवी, बीसीओ रबिश कुमार, महेंद्र कुमार पासवान, नरेश कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है