24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरव का पल: कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरा होने पर बलिदानी नीरज कुमार की पत्नी को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र

बलिदानी नीरज कुमार के शहर के पुरानी बाजार स्थित घर पर मंगलवार को कारगिल से आये जवानों द्वारा कारगिल युद्ध के रजत जयंती पर जहां नीरज कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. वहीं उनकी पत्नी रूबी कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

सूर्यगढ़ा प्रखंड के सिंगारपुर गांव निवासी हैं बलिदानी नीरज लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के सिंगारपुर गांव निवासी बलिदानी नीरज कुमार के शहर के पुरानी बाजार स्थित घर पर मंगलवार को कारगिल से आये जवानों द्वारा कारगिल युद्ध के रजत जयंती पर जहां नीरज कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. वहीं उनकी पत्नी रूबी कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कारगिल से आये भारतीय सेवा के सूबेदार नायक रफीक कुल हुसैन, हवलदार केके तिवारी, लखविंदर सिंह, नायक सत्यनारायण कुमार द्वारा सामूहिक रूप से बलिदानी नीरज कुमार के पत्नी को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि फॉरएवर इन ऑपरेशन के उपनाम से मशहूर 8 माउंटेन डिवीजन ने युद्ध एवं शांति के दौरान हर चुनौती पूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक निष्पादित कर देश को गौरवान्वित किया. कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के बलिदान एवं साहस को श्रद्धांजलि देने में 8 माउंटेन डिवीजन सदैव गर्व महसूस करता है. इसी क्रम में गत वर्ष रजत जयंती समारोह मनाया गया था. इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए वर्ष 2025 में भी कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य में 8 माउंटेन डिवीजन के समस्त पदाधिकारी की ओर से समस्त बलिदान दिये जवानों के याद एवं सम्मान में यह उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो उनके परिजन को प्राप्त कराया गया एवं उन्हें आशा और भरोसा दिलाया जाता है कि कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर हम सभी उनके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. वहीं बलिदानी नीरज कुमार की पत्नी रूबी कुमारी ने बताया कि उनके पति के बलिदान होने के इतने लंबे समय के बाद जो प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, इससे मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हूं कि हमारे पति ने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण को न्योछावर कर दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel