विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर डीएओ ने की कर्मियों के साथ बैठक
लखीसराय
. सदर प्रखंड परिसर के समीप जिला कृषि कार्यालय भवन में डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु ने योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएओ ने करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निर्देश देते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसान का भौतिक सत्यापन ई-केवाइसी का कार्य पूरा कर लें, एक भी किसान छूटना नहीं चाहिए. भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले कृषि समन्वयक को जल्द कार्य पूरा करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं बीज वितरण की समीक्षा करते हुए कहा गया कि बीज वितरण के बाद किसानों के खेत पर जाकर जियो टैग के लिए खेत में खड़ा कर उनका फोटो लें, जिससे कि जियो टैग आसान तरीका से हो सके. बैठक में कहा गया कि फॉर्मर रजिस्टर कार्य प्रत्येक पंचायत में किया जा रहा है. फॉर्मर रजिस्टर के लिए किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जाय. जिससे कि इस योजना से किसान लाभ उठा सके. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार, अजीत कुमार, कृषि समन्वयक रत्नेश कुमार, निरंजन कुमार, विकास कुमार, कृष्ण किशोर कुमार एवं सभी 14 प्रशिक्षु बीएओ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है