हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गुरुवार को धीरा पंचायत के पुस्तकालय प्रभारी एवं गांव के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह उर्फ गुणी जी का निधन रविवार को हृदय गति रुकने के कारण हो गया था. जिनकी आत्मा के शांति के लिए मुखिया गोपाल कुमार सिंह के अध्यक्षता में गुरुवार को धीरा पुस्तकालय में ग्राम वासियों एवं पुस्तकालय के सभी सदस्यों के द्वारा दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर मुखिया श्री सिंह सहित उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. मुखिया श्री सिंह ने कहा कि गुणीजी एक नेक इंसान थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मौके पर प्रिंस कुमार, राम वरन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, नयन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार सिंह, कैलाश सिंह, नागेश्वर पांडे, महेंद्र प्रसाद, शिवनंदन साहू, अनिल कुमार सिंह, नंदन पंडित सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है