26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान

धीरा गांव में सोमवार को कांग्रेस के एआइसीसी सदस्य प्रभात कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार साहू की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गयी

हलसी. प्रखंड के अंतर्गत धीरा गांव में सोमवार को कांग्रेस के एआइसीसी सदस्य प्रभात कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार साहू की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गयी. शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गयी. चौपाल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी ने हर घर में तिरंगा लगाने का संकल्प लिया है. बैठक में मुख्य अतिथि नेशनल कांग्रेस के सदस्य प्रभात कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने हर घर तिरंगा यात्रा शुरू की है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर तिरंगा लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश सरकार की नीतियों से जनता असंतुष्ट है. लोग महागठबंधन की ओर आशा से देख रहे हैं. एनडीए के सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर कमी है. वहीं कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के जरिये कांग्रेस जनता तक अपना संदेश पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना है. वहीं कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यक्रमों को प्रखंड और पंचायत के हर घर तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया. मौके पर मनोरंजन कुमार पप्पू, सुबिंद शर्मा, विनय कुमार, नरेश प्रसाद सिंह, सूरजभान सिंह, चुन्नू सिंह सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे. दूसरी ओर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश द्वारा भी सोमवार को हलसी प्रखंड के कैंदी गांव में जन आक्रोश चौपाल कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया. चौपाल कार्यक्रम में परमानंद सिंह, विष्णुदेव महतो, उदय कुमार, चादो महतो, उमेश रजक, चंद्रशेखर महतो, अर्जुन कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel