लखीसराय.
चितरंजन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक राय द्वारा प्रेसवार्ता कर बताया आगामी 19 जुलाई को ज्ञान भवन पटना में युवा कांग्रेस द्वारा महारोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें इस जिले से अधिक से अधिक युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का यह प्रयास बहुत ही अच्छा है, बेरोजगार युवा को एक बेहतर अवसर दिया जा रहा है. जो युवा बोरोजगारी से परेशान है उनके लिए ये एक बेहतर प्रयास है. वहीं युवा प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार ने कहा कि ये जो रोजगार मेला है, इसके पहले भी दिल्ली और राजस्थान मे लगाया जा चुका है. बिहार के बाद भारत के सभी राज्यों में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें भारत के प्रमुख कंपनी टाटा, महिंद्रा, हीरो, बजाज, बिड़ला ग्रुप, अमेजोन, एयरटेल, वोल्टास आदि में 200 के आसपास सीधा भर्ती किया जायेगा. जिसका रजिस्ट्रेशन मिस कॉल 9868113198 पर कर के भी डायरेक्ट आवेदन कर सकते है. कार्यक्रम में अधिवक्ता अमन सिंहा, हीरा रजक, राजकुमार पासवान, अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है