21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा: तीसरे चरण में 3917 अभ्यर्थी हुए शामिल

परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा, प्रश्न पत्रों की सील, बायोमैट्रिक जांच तथा बैठने की व्यवस्था की बारीकी से जांच पड़ताल भी की गयी.

कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर ली गयी परीक्षा

डीएम, एसपी व एसडीओ द्वारा लगातार किया जाता रहा केंद्र का निरीक्षण

लखीसराय. सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण बुधवार को परीक्षा ली गयी. यह परीक्षा जिले के 13 केंद्रों पर ली जा रही है. परीक्षा में किसी तरह के कही से कोई भी गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं है. परीक्षा के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया एवं कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की बात कही. परीक्षा के लिए सभी मतदान केंद्र 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षा केंद्र के अंदर कराया गया. वहीं 12 बजे अपराह्न से दो बजे अपराह्न तक परीक्षा ली गयी परीक्षा में कुल 4648 में 3917 परीक्षार्थी शामिल हो सके. जबकि परीक्षा में 761 परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा, प्रश्न पत्रों की सील, बायोमैट्रिक जांच तथा बैठने की व्यवस्था की बारीकी से जांच पड़ताल भी की गयी. परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभिभावक,एवं परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही. इस बीच पुलिस प्रशासन की टीम शहर में गश्ती लगाते रहे. अगली सिपाही भर्ती की परीक्षा 27 जुलाई एवं 30 जुलाई को होगी तथा अंतिम परीक्षा 03 अगस्त को लिया जायेगा.

———————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel