लखीसराय.
केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारियों को ले समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में 16 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली छह विभिन्न तिथियों में आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता के साथ कार्य करें. उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिये, परीक्षा कक्षों में जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक सत्यापन और अन्य सुरक्षा उपायों की व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने का आदेश दिया गया. डीएम द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी है. प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी हो. एसपी ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे 16 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के पश्चात सभी निर्धारित तिथियों के लिए रोल नंबर और फोटो स्टिकर संबंधित डेस्क पर परीक्षा से पूर्व अनिवार्य रूप से चिपकाये जायें, ताकि अभ्यर्थियों को अपने बैठने की व्यवस्था में कोई असुविधा न हो. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, विशेष कार्य पदाधिकारी, शशि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी, डीईओ यदुवंश राम सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे.—————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है