23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक दिवस पर रालोमो की संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली

नया बाजार कुशवाहा मार्केट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने की

लखीसराय.

नया बाजार कुशवाहा मार्केट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल उपस्थित हुए. हिमांशु पटेल ने कहा कि मुख्य रूप से आगामी पांच सितंबर को शहीद जगदेव बाबू के शहादत दिवस व शिक्षक दिवस पर मिलर हाईसकूल पटना के मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली आयोजित की जायेगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से परिसीमन नहीं होने के कारण बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एकमात्र नेता हैं, जो इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई बिहार के सभी जाति धर्म समुदाय के हक के लिए है, संविधान के अनुसार अगर परिसीमन होता है तो बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 60 होगी व विधानसभा सीटों की संख्या लगभग 400 के आसपास होगी. जिससे विकास की राशि बढ़ेगी तो बिहार और तेजी से बढ़ेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव देवन मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र महतो, जितेंद्र कुमार, टनटन राम, सुधीर कुमार, जगदीश महतो, कृष्णनंदन महतो, अजय पटेल, विनोद महतो, मुकेश कुमार, रामदास महतो, जयचंद्र प्रसाद, भरत कुमार, राजाराम पासवान, गया महतो, रवींद्र कुमार, रामाश्रय महतो, हरिनंदन महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel