28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना योजना बोर्ड लगाये हो रहा स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण

बिना योजना बोर्ड लगाये हो रहा स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया में बिना योजना बोर्ड लगाये चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. एक तरफ सरकार द्वारा विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तो दूसरी ओर धरातल पर कुछ और नजर आ रहा है. कार्य शुरू होने के पूर्व ही कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड लगाना अनिवार्य है. जिसमें स्पष्ट रूप से योजना से संबंधित सारी जानकारी होती है. जिससे लोगों को स्पष्ट पता चल जाता है कि यह किस योजना कितने राशि से एवं कितने समय में कार्य को पूर्ण करना है. विकास योजनाओं के संबंध में योजना-बोर्ड लगाने का सरकार ने भले ही आदेश दिया हो, पर अधिकांश ठेकेदार अपने नियमानुसार इसका पालन करना मुनासिब नहीं समझते. इसका ताजा तरीन उदाहरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया में देखने को मिला, जब वहां पर बिना कोई योजना बोर्ड लगाये ही मजदूरों को चहारदीवारी निर्माण करते देखा गया. चहारदीवारी निर्माण कराने की बात और योजना के बारे में विस्तृत कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी. वहीं आसपास के लोगों ने धड़ल्ले से किये जा रहे निर्माण में सामग्रियों के उपयोग से योजना के टिकाऊपन को लेकर संदेह व्यक्त किया. विभाग भी इसके प्रति काफी उदासीन दिख रहा है. कई बार तो संवेदक कार्य को पूरा कर बाद में योजना का बोर्ड लगाते हैं. जिससे बाद ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल नहीं खड़ी कर पाते हैं. वहीं विभागीय उदासीनता तथा संवेदक की मनमानी से बिना योजना का बोर्ड लगाये धड़ल्ले से कार्य कर लिया जाता है. हालांकि जिले के लगातार शिक्षा विभाग को लेकर प्रशासन सख्त है इसके बावजूद भी आये दिन इस तरह की समस्या लगातार देखने को मिल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुनंदन राम ने कहा कि कार्य शुरू होने पर योजना का बोर्ड लगाना चाहिए. संवेदक को कहकर योजना स्थल पर वोर्ड लगवा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel