28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस

25 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस

लखीसराय. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री को 25 सूत्री मांगों को लेकर विगत बुधवार को एक पत्र भेजा था. जिसमें कहा गया है कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. लगातार 20 वर्षों से भी अधिक समय से मुख्यधारा की शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हैं. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद शिक्षकों का राज्यकर्मी/ सहायक शिक्षक नहीं बनाकर नये किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ठ शिक्षक बनाया गया है, परंतु अब तक वेतन निर्धारण नहीं होने एवं सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण चिंतित हैं, जिसे लेकर शनिवार को संघ द्वारा एक शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस केआरके मैदान से निकलकर शहीद द्वार तक गया. इस संबंध में जानकारी दते हुए संघ के जिला महासचिव सत्य प्रकाश ने बताया कि वे लोग अपनी 25 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकालने का काम किये हैं. मौके पर विकाश कुमार, पवन कुमार चंद्रवंशी, विजय पटेल, कैलाश यादव, कृष्ण कुमार भार्गव, मिथिलेश श्रीवास्तव, सुनील यादव, सुनील पासवान, मो इरशाद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel