लखीसराय. 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर ‘डी’ कंपनी कजरा द्वारा सोमवार को सूर्यगढ़ा क्षेत्र के गांव लखना में एक दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सूर्यगढ़ा पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार एवं अशोक कुमार द्वारा पशुओं का उपचार किया गया तथा एसएसबी द्वारा दवाएं वितरित की गयी, जिसमें लगभग 58 ग्रामीण पशुपालकों को लाभ मिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को पशुओं को बीमारी से बचाव संबंधी सलाह भी दी गयी. उपरोक्त कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक शिव शंकर कुमार, उप निरीक्षक दिवाकर, पशु चिकित्सालय सूर्यगढ़ा के नवीन कुमार, अशोक कुमार एवं अन्य कर्मी तथा लखना की मुखिया शकीला देवी, एवं मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार पासवान तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है