सूर्यगढ़ा. स्थानीय भाकपा कार्यालय में मजदूर नेता उमेश दास की अध्यक्षता में सोमवार को अंचल कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान पार्टी के राज्य नेता और जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज देश के ऊपर बड़ा खतरा पैदा हो गया है. पहलगाम में पर्यटकों तथा कश्मीरी लोगों की निर्मम हत्या के बाद देश सरकार के साथ खड़ा था. युद्ध अभिशाप है, लेकिन युद्ध के जिम्मेदार और उन्हें पालने वालों पर निर्णायक कार्रवाई मोदी जी नहीं कर सके. उल्टे अब यहां भी सांप्रदायिकता का रंग चढ़ाया जा रहा है, जो इनकी गंदी राजनीति का हिस्सा है. जिला मंत्री हर्षित यादव ने कहा कि लखीसराय का कोई ऐसा विभाग नहीं है, जहां करोड़ों की लूट न मची हो. शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, पंचायती राज आदि में अरब से अधिक घोटाला हुआ है, और अभी भी जारी है. महागठबंधन के दल संयुक्त रूप से इसके खिलाफ संघर्षरत हैं. एटक नेता कामरेड जनार्दन सिंह ने अपने संबोधन में महागठबंधन को 20 मई को मजदूर संगठनों के आम हड़ताल को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बंदी मजदूरों पर हो रहे हमले के खिलाफ है. बैठक में 18 मई को सूर्यगढ़ा में एक बड़ी आम कार्यकर्ता बैठक का फैसला लिया गया. जिसमें राज्य सचिव का. रामनरेश पांडेय, राज्य से प्रभारी का. जितेंद्र कुमार, जिला मंत्री का. हर्षित यादव सहित जिला के अन्य कई नेता भी भाग लेंगे. अंचल मंत्री ने बैठक के संबंध में बताते हुए कहा कि इस जीवी बैठक में 5-6 जुलाई को सूर्यगढ़ा में आयोजित जिला सम्मेलन की तैयारी की योजना बनायी जायेगी. साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हर संघर्ष में अंचल पार्टी बढ़चढ़ कर भाग लेगी. बैठक में रघुनंदन तांती, जनार्दन प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश मंडल, रामाशंकर गुप्ता, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है