23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर कैंप के दूसरे दिन खेल और रचनात्मक कार्यक्रम

समर कैंप के दूसरे दिन खेल और रचनात्मक कार्यक्रम

लखीसराय.

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार की देखरेख में खेल, योग और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहले शिफ्ट में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में आर्ट और क्राफ्ट बनाना बच्चों को सिखाया गया. जिसमें बच्चों को फिश, एरोप्लेन क्राफ्टिंग सिखाया गया. साथ ही में बेस्ट फ्रॉम वेस्ट से सुंदर क्राफ्ट बनाना सिखाया गया. इसके बाद कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट और क्ले मॉडलिंग बनाना सिखाया गया. जिसमें बच्चों ने ‘बर्थ-डे कैलेंडर’ आर्ट क्राफ्ट में और क्ले मॉडलिंग में गणपति और मोर की सुंदर आकृतियां बनायी. कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों को योग का प्रशिक्षण राजनंदिनी शर्मा और विकास दुबे के द्वारा करवाया गया. योगासन में सूर्य नमस्कार, मंत्रोच्चारण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोण, भुजंगासन और अन्य योगासन करवाये गये. योग के पश्चात बच्चों को एक्टिविटी गेम कराया गया. दूसरे शिफ्ट में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को नृत्य सिखाया गया. जिसमें बच्चों ने ‘क्लैप योर हैंड’ गाना पर नृत्य का आनंद लिया. कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों को ‘फैशन का है यह जलवा गाना पर’ रैंप वॉक करवाया गया. इसके पश्चात कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों को ‘डांस का भूत’ गाना पर नृत्य और वाद्य यंत्र का वादन भी सिखाया गया. इसके साथ ही ग्रीष्म शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक निहार रंजन नायक के देखरेख में संपन्न हुआ. ग्रीष्म शिविर के दूसरे दिन के आयोजित कार्यक्रम का भी उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शारीरिक कौशल को विकसित करना रहा और इसमें बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel