लखीसराय. जिले के बिहार के देवघर कहे जाने वाले अशोक धाम में दूसरी सोमवारी को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पहली सोमवारी से भी अधिक चौकसी बरतने की बात कही है. पिछले सोमवारी को लाभग 80 हजार शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक करने की बात कही गयी है. इस बार इससे अधिक श्रद्धालु द्वारा जलाभिषेक किये जाने की संभावना जतायी जा रही है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. श्रद्धालुओं को कतर वर्ष में खड़ा होने के लिए बैरिकेटिंग पूर्व में ही तैयार कर लिया गया है. वहीं धूप एवं पानी से बचने के लिए एक बड़ा पंडाल भी तैयार किया गया है. शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है. श्री इंद्रदमेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ अमित कुमार ने बताया कि सुविधाओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है, उसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की गयी है.
देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए भी स्टेशन एवं सड़क मार्ग में बढ़ी भीड़
देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए भी भीड़ बढ़ी है. सोमवारी जल उठाने वाले कांवरिया सड़क एवं रेल मार्ग पर भीड़ देखी गयी. भीड़ को लेकर किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद लखीसराय नप बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा की ओर से भी व्यवस्था की गयी है, चौक-चौराहे पर पेयजल शौचालय पंडाल की व्यवस्था की गयी है. वहीं किऊल रेलवे स्टेशन पर ठहरने के लिए शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है