लखीसराय. जिले के बड़हिया प्रखंड के जैतपुर गांव स्थित शशिभूषण सिंह के बंगला पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अधिवक्ता मनोज कुमार व पीएलवी बबलू प्रसाद से जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. अधिवक्ता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य मानव तस्करी के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिसमें मानव तस्करी, व्यावसायिक यौन शोषण एवं इस तरह के अपरध के शिकार लोगों के लिए पहल और योजनाओं से अवगत कराया. मौके पर शशिभूषण सिंह, सुधीर कुमार, रवि कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, किशन कुमार, अंकित कुमार, उमाशंकर सिंह, फूला सिंह, फुलेश्वर सिंह, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है