डीएओ ने किसानों की सुनी शिकायतें, की जांच
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार शेखर ने पहुंच कर बीज वितरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान कृषि सलाहकार के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई कर संबंधित कृषि सलाहकार का एक दिन मानदेय की कटौती का आदेश दिया. इस दौरान किसानों ने डीएओ का बताया कि अभी तक उन्हें मूंग का बीज नहीं मिला है. वहीं मक्का का बीज विलंब से मिल रहा है. जिसको लेकर किसानों के बीच उदासीनता नजर आ रही है. किसानों को बीज को लेकर लगातार कार्यालय का चक्कर भी काटना पड़ता है. डीएओ श्री सुधांशु ने बताया कि किसानों से शिकायत मिलने पर वे कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. निरीक्षण के दौरान बीज वितरक डीलर से भी बात की एवं सभी पंजी का भी जांच किया. जल्द से जल्द किसानों के बीच उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. डीएओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान एक भी कार्यालय में कृषि सलाहकार उपस्थित नहीं थे. सभी कृषि सलाहकार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी एवं एक दिन का मानदेय भी काटा जायेगा.
जांच के दौरान कृषि सलाहकार के नहीं रहने पर एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है