हलसी.
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत के बिल्ली में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में शनिवार को आयोजित विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसका डीडीसी सुमित कुमार ने निरीक्षण किया. विशेष विकास शिविर में महादलित समाज के लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ से वंचित लोगों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया. शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही. डीडीसी सुमित कुमार ने शिविर प्रभारी से प्राप्त कुल आवेदनों का अवलोकन किया. राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना एवं नाली गली योजना, आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदन सर्वाधिक मिले. शिविर में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपना-अपना आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा किया. इस संबंध में बीडीओ अर्पित आनंद ने बताया कि शनिवार को चिह्नित स्थल पर विशेष विकास शिविर आयोजित की गयी. शिविर में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लिए संचालित सरकार की लाभकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिये गये. इस दौरान कुल 22 विभाग के अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे. शिविर में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन और लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिया गया. जिसके बाद अधिकारियों व कर्मियों ने इसका निष्पादन किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने शिविर में पहुंचे लाभार्थियों से बात कर उनकी समस्या सुनी. डीडीसी ने शिविर में पहुंचे कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर उसे आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए संबंधित पदाधिकारी को तत्काल इसका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, मोहद्दीनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी उपस्थित रहे.चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के महादलित टोला में शनिवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर टोला हर परिवार हर सेवा के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. शिविर में प्रखंड के दर्जनों कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. अधिकारी ने मौके पर उनकी समस्या सुनकर यथासंभव समाधान का प्रयास किया गया. प्रखंड के इंटौन, मलिया, लाखोचक, महेशलेटा तथा नथूडीह में विशेष विकास शिविर लगाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है