लखीसराय.
डीडीसी सुमित कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें विशेष मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. वहीं बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रपत्र व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य की व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें. मौके पर जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी सहित जिप सदस्य, सभी प्रखंडों के प्रमुख, जिला के सभी मुखियागण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है