28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-80 खड़े मिनी ट्रक के केबिन से मिली लाश

एनएच-80 खड़े मिनी ट्रक के केबिन से मिली लाश

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर गढ़ी बिशनपुर व रामपुर गांव के मध्य पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे एक माह से खड़े मिनी ट्रक के बंद केबिन से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक मिनी ट्रक कुछ दिनों से यहां खड़ी थी. मंगलवार की शाम ट्रक के केबिन से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने 112 पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. एफएसएल टीम मामले की छानबीन कर रही है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि शव के पहचान की कोशिश की जा रही है.

अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार की अपराह्न चार बजे पुलिस को इसकी जानकारी मिली. ट्रक के नंबर से छानबीन की गयी तो यह ट्रक ओडिशा के भुवनेश्वर के किसी व्यक्ति का है. जिस पर सरिया लोड था. 22 फरवरी 2025 को जीपीएस के माध्यम से ट्रक का अंतिम लोकेशन कोडरमा के समीप प्राप्त हुआ था. इसके बाद से ट्रक गायब था. पुलिस के मुताबिक 25 फरवरी 2025 को मामले को लेकर कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमे ट्रक चालक पर ट्रक गायब करने का आरोप है. ट्रक चालक भी लापता बताया जा रहा है.

मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

पुलिस के मुताबिक लगभग एक महीने से ट्रक के यहां खड़े होने की जानकारी दी जा रही है. ट्रक का केबिन पूरी तरह बंद होने की वजह से इसमें शव होने की भनक नहीं मिल पायी. मंगलवार की शाम ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी. ट्रक केबिन में व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह कह पाना मुश्किल है. इधर, पुलिस गायब ट्रक चालक का फाइल फोटो मंगवा कर शव के पहचान का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel