25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल नदी किनारे मिला युवक का शव

किऊल नदी किनारे मिला युवक का शव

लखीसराय. किऊल नदी किनारे निर्माणाधीन सेंट्रल स्कूल के पीछे फील्ड के समीप से रविवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक युवक के शरीर पर आसमानी हाफ पेंट उजला टी शर्ट एवं गले में लाल गमछी लिपटा है. बताया जा रहा है कि फील्ड में खेलने गये लड़कों ने शव को देखने के बाद हो हल्ला मचाया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. युवक के शव मिलने की जानकारी होते ही किऊल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया से जहरखोरी का मामला लग रहा है. मृतक के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की शव की पहचान कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नंबर 10 नया टोला निवासी रामनंदन यादव के 30 वर्षीय पुत्र जुगल यादव के रूप में हुई है. जुगल मजदूरी का कार्य करता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी मौत जहर खोरी से हुई है. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही से पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel