बड़हिया.
प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र के ऐजनीघाट गांव में शनिवार की देर शाम जमीन विवाद में दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना में एक युवक का सिर फट गया, जबकि दूसरे का हाथ टूट गया. दोनों घायलों का इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में किया गया. पीड़ित राहुल कुमार ने बीरूपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि वह अपने छोटे भाई पवन कुमार के साथ शनिवार को गांव से करीब छह सौ मीटर दूर खेत में काम कर रहा था. तभी गांव के ही विजय महतो के पुत्र सतीश कुमार व अमित कुमार, रूपन महतो के पुत्र विजय महतो सहित दो अन्य लोग आक्रोशित होकर खेत पर आ धमके. आरोप है कि सतीश और अमित कुमार पिस्टल लेकर पहुंचे थे, जबकि बाकी लोग लाठी-डंडे से लैस थे. सभी ने मिलकर राहुल और उसके भाई पवन पर अचानक हमला बोल दिया. पिस्टल के पिछले हिस्से से पवन कुमार के सिर पर वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया. वहीं राहुल के हाथ में गंभीर चोट आयी है और हाथ टूट गया. दोनों भाई जब तक होश रहे, तब तक मारपीट होती रही. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर वहां से भाग निकले. ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पवन कुमार के सिर में 14 टांके लगे हैं और पूरे शरीर में सूजन है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि उक्त आरोपियों से पहले भी जान का खतरा था और इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. बीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है