23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: लखीसराय और मुंगेर में सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

Bihar News: लखीसराय और मुंगेर में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मुंगेर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया.

Bihar News: मुंगेर और लखीसराय में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों जिलों के इन मामलों में बाइक सवारों की मौत हुई है. लखीसराय में 34 वर्षीय बाइक सवार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. मृतक के परिजन अज्ञात वाहन से टक्कर का दावा कर रहे हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गाय को बचाने में बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा और गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. जबकि मुंगेर में खड़गपुर – बरियारपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

लखीसराय में बाइक सवार की हादसे में मौत

लखीसराय के सूर्यगढ़ा-मेदनीचौकी एनएच 80 पर सड़क हादसा हुआ है. अवगिल गांव में प्राथमिक विद्यालय अवगिल के समीप सड़क हादसे में 34 वर्षीय बाइक सवार भोला महतो की मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है. मृतक अवगिल-रामपुर पंचायत के हुसैना गांव नन्हकी टोला निवासी स्वर्गीय शिवन महतो का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि मृतक भोला महतो मकान निर्माण कार्य में प्रयुक्त मिक्सर मशीन चलवाने का कार्य करते थे. बाइक से वह काम पर ही जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार बने.

ALSO READ: Bihar News: सीमांचल में युवक ने धर्म छिपाकर की पांचवीं शादी, पोल खुली तो पत्नी ने जानिए क्या कर दिया…

कैसे हुआ हादसा?

मृतक के चचेरे भाई हनुमान कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने भोला महतो की बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे भोला महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया जा रहा था जहां रास्ते में ही भोला महतो की मौत हो गई. जब उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया तो चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर कुछ ग्रामीणों के मुताबिक बाइक के आगे अचानक गाय आ गयी. जिससे बाइक गाय से टकरा गयी और असंतुलित होकर गिर जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके गर्दन में गंभीर चोट आई.उसकी जान नहीं बच सकी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

सूचना के बाद मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर स शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.

मुंगेर में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

मुंगेर में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की है जब खड़गपुर -बरियारपुर मुख्य मार्ग पर भूमासी पुल के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बेहतर इलाज के लिए दोनों को मुंगेर रेफर किया गया. वहीं हादसे से गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग को काफी देर तक जाम करके रखा. इस दौरान वाहनों का आवागमन बंद रहा. अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया जिसके बाद सड़क जाम टूटा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel