सूर्यगढा.
सूर्यगढ़ा थाना चौक व प्रखंड कार्यालय के बीच एक व्यावसायिक परिसर में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में जनसूरज पार्टी के प्रदेश सचिव अमित सागर, लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड सदस्य प्रिय रंजन सिंह, भाकपा नेता प्रभु नारायण सिंह, मकेश्वर राम, इंदू भूषण सिन्हा, रामेश्वर कुंवर, अर्जुन बिंद, चंद्रदेव यादव, प्रदीप महतो, जगदीश साव, सुदामा पासवान, ओम पासवान सहित कई लोग शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से राजस्व विभाग में जमीन का म्यूटेशन, सर्व सहित अन्य मामले में व्यापक पैमाने पर लूट खसोट पर विरोध जताते हुए इसके लिए संघर्ष के कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों का कहना था कि अगर इस पर अविलंब अंकुश नहीं लगा तो इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है