लखीसराय. मोकामा से मुंगेर तक एनएच 80 का चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मोकामा से मुंगेर तक सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा रोड पर एनएच 80 के कर्मियों तीन माह पूर्व एक यंत्र से आने जाने वाली भारी वाहनों के परिचालन के लोड को नोट किया गया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट केंद्र के संबंधित विभाग को रिपोर्ट सौंपी गयी. जिसके बाद इसके चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही स्वीकृति दे दी. राज्य सरकार की पहल पर ही केंद्र सरकार ने एनएच 80 के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
मुंगेर एवं सिमरिया पुल चालू होने से एनएच 80 पर परिचालन का बढ़ा दबाव
मुंगेर एवं सिमरिया पुल चालू होने के कारण एनएच 80 पर भारी वाहनों का परिचालन काफी हद तक बढ़ा है. ऐसे में सड़क की चौड़ीकरण आवश्यक हो चुका है. फिलहाल एनएच 80 की सड़क की बनावट कहीं कहीं ऐसी है कि वह टू-लेन लायक भी नहीं है. जिससे कि आये दिन दुर्घटना का कारण बनता है. मिली जानकारी के अनुसार सड़क के दोनों किनारे 10-10 फिट चौड़ा करने का प्लान है. हालांकि मोकामा से मुंगेर तक भाया चानन होते मुंगेर तक ग्रीन फील्ड फोर लेन के निर्माण हो जाने से एनएच 80 पर परिचालन का दबाव कम होगा. एनएच 80 के दोनों तरफ सड़क की जमीन है, लेकिन अतिक्रमित होने के कारण दिखायी नहीं दे रहा है. एनएच 80 निर्माण होने के बाद एनएचएआई 80 कर्मियों द्वारा कई दिवाल पर लाल चिन्ह पूर्व से ही लगा रखा है. जिसे जिला प्रशासन की मदद से हटाया जा सकता है.
बोले अधिकारी
प्रभारी जिला भू-अर्जन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि एनएच 80 के चौड़ीकरण को लेकर अभी तक कोई पत्र नहीं आया है. भू-अर्जन कार्यालय को अंतिम में सूचना दी जाती है. उन्होंने कहा कि एनएच 80 के पास चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जमीन होने पर एनएच विभाग खुद कार्य कर लेती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है