24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी सीएम, बोले दोषी को बख्शा नहीं जायेगा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की देर शाम पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव पहुंचे

सूर्यगढ़ा.

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की देर शाम पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव पहुंचे. जहां 17 जून की रात अपराधियों ने वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू व वलीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उपमुख्यमंत्री ने दोनों पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मृतक मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी और अन्य परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी ने डिप्टी सीएम के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगायी. डिप्टी सीएम ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और आश्वस्त किया कि सरकार हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने घटना को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस दोहरे हत्याकांड की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है और जो भी दोषी होगा, वह चाहे सत्ता पक्ष से जुड़ा हो या विपक्ष से, किसी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता न्याय दिलाना है और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जायेगा. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मृतक परिवार को सुरक्षा और मुआवजा दिलाने को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है और जरूरत पड़ी तो एक बार फिर एनकाउंटर की नीति पर विचार किया जायेगा. पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर किये गये हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जैसे लोग जंगल राज के विद्यालय में पढ़े-लिखे हैं और उनकी मानसिकता अब भी वैसी ही है, ऐसे ही मानसिकता के लोग आज भी अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. डिप्टी सीएम का यह दौरा न केवल पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताने का था, बल्कि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जायेगा और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel