लखीसराय.
समाहरणालय के समीप लखीसराय विधानसभा के भाजपा प्रधान कार्यालय में स्थानीय विधायक सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा है कि यह धरती श्री बाबू की धरती है. वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं जो कि ऐतिहासिक बात है. उन्होंने कहा कि यह मगध की धरती है और उसी मगध नालंदा जिले के हमारे मुख्यमंत्री हैं, जो कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ के प्रतीक हैं. सुशासन की सरकार के मुखिया विकास पुरुष के रूप में बिहार में विख्यात है. इसलिए लखीसराय विकास कार्य का जो भी शिलान्यास हुआ है वह कार्य पूरा होकर रहेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे वह दुर्गा गर्ल्स स्कूल का शिलान्यास हो या फिर पुल निर्माण की बात, कार्य संपन्न होकर रहेगा, लेकिन राजद व कांग्रेस का कहना है कि उन लोगों ने कौन सा विकास का कार्य किया है. उसका आंकड़ा रखें. उन्होंने कहा कि राजा कंट्रक्शन द्वारा 26 करोड़ रुपयों का घोटाला किया गया है. जिसका मामला उनके द्वारा ही उठाया गया और मामला सही भी निकला. यही कारण है सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर तक सस्पेंड हुआ है. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा या उसका कोई साथी कोई घोटाला किया है तो वे खुली चुनौती देते हैं मेरे या मेरे आदमी के खिलाफ प्रमाणिकता के साथ केस करे, अगर नहीं करते हैं तो जनता को दिग्भ्रमित करना छोड़ दें. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर कहा है कि शिक्षा विभाग के घोटाला में शामिल दोषी लोग के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाय. शिक्षा घोटाला का उजागर उनके द्वारा किया गया. चारा घोटाला का केस एनडीए द्वारा कराया गया है. तब कार्रवाई शुरू हुई. उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी की है. उनके द्वारा ही शोर मचाया जा रहा है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. देवानंद साहू, भाजपा नेता घनश्याम मंडल, विकास आनंद सहित अन्य उपस्थित थे. इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने प्रधान कार्यालय में ही लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनी व उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है