हलसी.
बिहार के डीजीपी विनय कुमार आज यानी रविवार को प्रखंड के तरहारी गांव पहुंचकर पुलिस पिकेट भवन का उद्घाटन करेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीपी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार रहेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद करेंगे. विदित हो कि तरहारी पुलिस पिकेट का निर्माण विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत प्रशासनिक राशि 24 लाख 92 हजार 200 रुपये, वहीं एकरारनामा राशि 17 लाख 31 हजार 3 सौ 81 रुपये है. शुभारंभ को लेकर पुरी तरह से तैयारी कर ली गयी है. एसपी अजय कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण और आम आदमी की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर शेखपुरा, लखीसराय सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत तरहारी में पुलिस पिकेट खोला गया है, इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मी भी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहेंगे. अब लोगों को छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर हलसी थाने पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है