28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय भवन निर्माण को लेकर दिया एक दिवसीय धरना, किया भूख हड़ताल

शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा एक दिवसीय धरना के साथ भूख हड़ताल किया गया. धरना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर दिया गया.

धरना को नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स, एसएफआई व अन्य संगठनों ने किया समर्थनवक्ताओं ने कहा: विद्यालय नहीं रहने से छात्राएं देती है सीधे एग्जाम, परीक्षा फल पर पड़ता है असर लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा एक दिवसीय धरना के साथ भूख हड़ताल किया गया. धरना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर दिया गया. धरना का नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व एसएफआई सहित अन्य संगठनों द्वारा समर्थन किया गया. आयोजित धरना का नेतृत्व महिला समिति की जिला संयोजिका राधिका रानी कर रहीं थी, जबकि संचालन एसएफआई नेता दीपक वर्मा ने किया.

धरना को संबोधित करते हुए चेंबर के अध्यक्ष सह जनसुराज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश प्रसाद व छात्र नेता सह वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में एक हजार से ज्यादा छात्राएं हैं, लेकिन कमरा के अभाव में विगत छह साल से बिना पढ़ाई के ही छात्राएं परीक्षा देने को विवश है. जिसके कारण परिणाम बहुत कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में ही इस भवन के निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा चार करोड़ 88 लाख रुपये आवंटित किया और टेंडर भी हुआ. इतना ही नहीं जून 2024 को वर्क ऑर्डर भी संबंधित संवेदक को मिल गया, लेकिन जदयू-राजद के संयुक्त रूप से चल रहे सरकार की जोड़ी टूटी और विद्यालय भवन के निर्माण पर ग्रहण लग गया. वहीं भाजपा-जदयू की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया, उसके बाद अक्तूबर 2024 को डिप्टी सीएम द्वारा विद्यालय भवन निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया, जिससे लोगों को आस जगा कि अब विद्यालय भवन का निर्माण तीव्र गति से चालू हो जायेगा, लेकिन वह भी ढाक का पात ही साबित हुआ. इसके अलावा धरनार्थियों द्वारा मुजफ्फरपुर में हुए बालिका दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने, लखीसराय के घटते जलस्तर को देखते हुए किऊल नदी में दो चेक डैम बनाने व लखीसराय में महिला कॉलेज की स्थापना किये जाने का मांग शामिल है. धरना के बाद एक शिष्टमंडल द्वारा डीएम को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर माकपा नेता कामरेड मोती साव, चेंबर के उपाध्यक्ष बैजनाथ मोदी, वैश्य महासभा के प्रधान महासचिव प्रमोद कुमार वर्मा, सरोज साव, हेमंत कुमार, रीना देवी, अविनाश कुमार, मुकेश पासवान, अजीत कुमार, रामदयाल साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

वर्तमान में केआरके मैदान स्थित विज्ञान भवन में चल रहा है स्कूल

श्री दुर्गा बालिका प्लस टू स्कूल के फिलहाल अपना भवन नहीं है. यह स्कूल पिछले पांच साल से स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान स्थित विज्ञान भवन के मात्र पांच कमरे में संचालित है. विज्ञान भवन के पास मात्र पांच कमरा ही है, इसमें भी एक कमरा हाई स्कूल के लिए कार्यालय एवं दूसरा मिडिल स्कूल के लिए कार्यालय कक्ष के रूप में कार्यरत है. तीसरा कमरा स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर कक्ष के रूप में संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel