28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसुराज की बैठक में महिला व युवा सम्मेलन की तिथि तय

जनसुराज पार्टी की प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दरियापुर स्थित देवकी ढाबा परिसर में की गयी

बड़हिया.

जनसुराज पार्टी की प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दरियापुर स्थित देवकी ढाबा परिसर में की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सह अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने की, जबकि संचालन प्रखंड प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क अभियान और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को दरियापुर में महिलाओं का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. वहीं 29 जुलाई को पाली स्थित परमेश्वरी स्थान परिसर में युवाओं का सम्मेलन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में नौजवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. संगठन के निर्देशानुसार 23 जुलाई को आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में बड़हिया प्रखंड से 300 से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर सहमति बनी. साथ ही, 27 जुलाई को जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर की आमसभा में बड़हिया से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, महिला और पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया गया. बैठक में सदस्यता अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत कम-से-कम 5 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही, नगर परिषद समिति, पंचायत समिति, ग्रामीण समिति और कार्यकारिणी समिति के गठन को प्राथमिकता देने की बात भी कही गयी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष लाल सिंह, जिला सचिव पूजा कुमारी, जिला सचिव सह संभावित प्रत्याशी रामराज सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार महतो, सचिव खुशबू कुमारी, पियूष कुमार, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह और नीतीश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel