सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में रविवार को डीसीएलआर सीतू शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक की. इस बैठक में बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप के अलावा प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से मतदान केंद्र बार मतदाताओं के संबंध में दस्तावेज उपलब्धता संबंधित विवरणी को भरने के लिए सभी बीएलओ को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. इसके अलावा 11 दस्तावेजों की सूची एवं उसके संकेतक, प्रोब्लम स्टेटमेंट आदि से संबंधित जानकारी दिया गया. सभी बीएलओ को कहा गया कि वह अपने पर्यवेक्षक के साथ बैठकर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान कर ले ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने जिनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल है. इससे विवरणी भरने में सहूलियत होगी. यह कार्य चार दिनों के अंदर पूर्ण कर लें. मौके पर बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक, बीइओ कुमारी परिणीता, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मोहम्मद शहनेवाजुल हक सहित कई लोग मौजूद रहे.
———————————————-बीएलओ व पर्यवेक्षकों बचे फॉर्म जल्द जमा करने के निर्देश
बड़हिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की. बैठक में बीपीआरओ उपेंद्र कुमार, संख्यकी पदाधिकारी आलोक प्रभात, मतदान पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, अनिकेत कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा और शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने को लेकर दिशा-निर्देश देना था. बैठक के दौरान बीडीओ प्रतीक कुमार ने जानकारी दी कि अब तक क्षेत्र में कुल 92 प्रतिशत फॉर्म प्राप्त किये जा चुके हैं, जबकि 8 प्रतिशत फॉर्म अभी भी जमा नहीं हुए हैं. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि शेष बचे फॉर्म को जल्द से जल्द प्राप्त कर कार्यालय में जमा करायें, ताकि निर्वाचन कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है