लखीसराय. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के जजवारा ठाकुरबाड़ी में 51 जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. श्री सत्य सनातन सेवा समिति के संरक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीते तीन वर्षों से दुनिया के सबसे पुराने धर्म के और प्रचार-प्रसार को लेकर उक्त समिति देश के अलग-अलग स्थानों पर प्रभु श्री कथा के माध्यम से उक्त धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के जजवारा गांव स्थित श्री सीताराम ठाकुरबाड़ी में तीन दिवसीय कार्यक्रम किया गया. प्रथम दिन प्रभु श्री नाम महिमा, द्वितीय दिवस कलयुग के पापों से छुटकारा व भक्ति की महिमा बताया गया. वहीं गुरुवार की सुबह प्रातःकालीन पूजन आरती के बाद श्री सुंदरकांड का संगीत मय पाठ, गुरु पूजन, गुरु दीक्षा, हवन भंडारा के साथ 51 गरीब परिवारों के बीच संपूर्ण अंग वस्त्र दिया गया. साथ ही 11 सनातनी को गुरुदीक्षा दिया गया. श्री शंकर दास महाराज ने इस कलिकाल में मात्र प्रभु श्री का नाम ही उद्धार का उपाय है. उन्होंने बताया इस दौरान बीते कई वर्षों से उक्त गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के पुजारी विनोद दास को महंत का पद दिया गया. उक्त कार्यक्रम में सूबे के कई जिला के महाराज श्री भक्त ने महाराज श्री का आशीर्वचन प्राप्त किया. मौके पर उक्त समिति के वरीय सदस्य अजय कुमार सिंह, श्रीराम शर्मा, सतीश शर्मा, कारू सिंह, राम सेवक सिंह, बलराम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है