डीएम, एडीएम, डीडीसी समेत अन्य पदधिकारी ने लिये भाग
लखीसराय. विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शहर के लाली पहाड़ी पर योग किया गया. योग के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योग कराया गया. विश्व योग दिवस को लेकर कई शिक्षण संस्थान एवं विभिन्न आश्रम में योगा का अभ्यास कराया गया. 11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विश्वनाथपुरम परिसर में स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम का आयोजन जिला में सक्रिय भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में किया गया योगफोटो संख्या 05- योग करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व अन्यलखीसराय. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि शरीर को चुस्त ,दुरुस्त और तंदुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक दिन योग करना चाहिए. पतंजलि योग प्रचारक ज्वाला ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणवीर कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार अग्निहोत्री, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजू कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय विद्यानंद सागर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय ज्योत्सना कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिप्रा कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आकांक्षा कुमारी, गजाला सबीहा, सुमित कुमार सुमन, मनीष कुमार ,प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद वि सुधा प्रकाश, पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर, सीतेश सुधांशु कमलेश कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक पंकज कुमार, रवींद्र प्रसाद सहित कई न्यायालय कर्मचारी एवं सहायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है