लखीसराय.
उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार को जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा व डीएम मिथिलेश मिश्र मंडलकारा लखीसराय का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि मंडलकारा में किसी भी तरह का जाति आधारित भेदभाव नहीं है तथा इसकी कोई भी शिकायत नहीं पायी गयी. इस दौरान मंडलकारा में औषधीय धन्वंतरि पार्क भी उनके द्वारा उद्घाटन किया गया तथा पार्क में पौधारोपण भी की गयी. निरीक्षण के क्रम अधिकारियों ने मंडलकारा के विधि व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किये. साथ में सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जेल अधीक्षक रामाधार सिंह, उपाधीक्षक प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है