प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक
बैठक के दौरान आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम, आपका शहर आपकी बात की हुई समीक्षा
लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को सूबे के परिवहन विभाग की मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति शीला कुमारी मंडल की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत मंत्री शीला कुमारी मंडल, विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, विधानसभा सदस्य सूर्यगढ़ा प्रहलाद यादव, समिति के उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, रामानंद मंडल, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के कार्यवाही प्रतिवेदन की संपुष्टि की गयी. तत्पश्चात विगत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. समिति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से सवाल-जवाब किये गये. वहीं प्रभारी मंत्री के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों से ससमय कार्यों को पूरा करने निर्देश दिया. विभागीय पदाधिकारियों द्वारा ससमय कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया गया. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित कुल 120 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी कार्य जिला स्तर से संभव है. उसे शीघ्र ही कर लिया जायेगा तथा वैसे कार्य जिन्हें जिला स्तर पर करना संभव नहीं है. उसे संबंधित विभाग को शीघ्र भेजने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों से कार्य का प्रस्ताव समर्पित करने को कहा है. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के बैठक के अलावा मंत्री द्वारा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम, आपका शहर आपकी बात की भी समीक्षा की गयी. बैठक के अंत में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 के योजनाओं के चयन हेतु संचालन समिति की बैठक की गयी. मंत्री ने अपने संबोधन में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर एक टीम की तरह काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग बिहार सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में विकास की गति को बढ़ता हुआ देख मंत्री ने संतोष जताया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार तथा सभी विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है