लखीसराय.
स्थानीय केआरके मैदान में दिव्यांग कल्याण संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश स्नेही की अध्यक्षता में संघ की बैठक की गयी. बैठक में बिहार के मुखिया नीतीश द्वारा दिव्यांग, विधवा व वृद्ध व्यक्तियों का पेंशन जो मात्र चार सौ रुपये है, उसे बढ़ाकर 11 सौ रुपये की गयी है, इसके लिए संघ के सदस्यों ने सीएम, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को साधुवाद दिया है. अध्यक्ष ओमप्रकाश स्नेही ने कहा कि चार सौ रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये करने से दिव्यांगों, विधवाओं व वृद्धों की जिंदगी कुछ आसान होगी, हालांकि संघ को आशा था कि पेंशन कम से कम 25 सौ रुपये से तीन हजार रुपये किया जाना चाहिए लेकिन सरकार ने राशि बढ़ाने में कुछ तो कदम उठाया, जो सराहनीय है. मौके पर धीरज लहेरी, मोहन पंडित, अंजु कुमारी, उपेंद्र पंडित, नाको यादव, कुंदन साव, मनोज कुमार, योगेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है