सूर्यगढ़ा.
पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा में सोमवार को मशाल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आरबीएसके चिकित्सक प्रियंका कुमारी की ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन चिकित्सक बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से गायब मिली. दरअसल, मामला तब प्रकाश में आया जब खेल प्रतियोगिता के दौरान एक छात्र दौड़ के क्रम में गिरकर बेहोश हो गयी. तब पता चला कि चिकित्सक गायब है. जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता के दरम्यान उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर सीआरसी की अंडर 14 कैटेगरी की दौड़ प्रतियोगिता में शामिल रेखा कुमारी गिरकर बेहोश हो गयी. इधर, सूचना के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाइके दिवाकर के निर्देश पर चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा स्थित खेल मैदान पहुंचे, जहां बीमार छात्र का उपचार किया गया. उसे स्लाइन चढ़ाया गया. चिकित्सक ने बताया कि एक अन्य छात्र को भी खेल के दौरान चोटें आयी, जिसका उपचार किया गया है. मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने पर जब चिकित्सक प्रियंका कुमारी से इस बाबत मोबाइल कॉल कर पूछा गया तो उसने बताया कि बीमार होने की वजह से वह ड्यूटी पर नहीं आ सकी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि चिकित्सक द्वारा पूर्व में इसकी सूचना नहीं दी गयी. इसे लेकर उससे स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है