बड़हिया.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 73वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने की, जबकि मंच संचालन नगर महामंत्री अमित कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम नुग्रचा, पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, सहित कई नेताओं ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान और राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके विचार आज भी पार्टी और देश के लिए प्रेरणा हैं. कार्यक्रम में कुमोद झा, रमण जी, नवीन कुमार, चुनचुन जी, कमलधार जी, उपेंद्र सिंह, जिला मंत्री अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मंडल निधन होने पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विजय मंडल जी की पार्टी के प्रति निष्ठा, त्याग और योगदान अविस्मरणीय है. उनकी मृत्यु पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है