प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूर्यगढ़ा प्रखंड निवासी व राधा डेंटल केयर मुंगेर के चिकित्सक डॉ उदय शंकर को दिल्ली में 15 अगस्त को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा. ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त सैनिकों और वाइएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल चौधरी की टीम के नेतृत्व में देश के चुनिंदा लोगों को देशहित में किए गए उनके कार्यों को देखते हुए चुना गया है. डॉ उदय शंकर का चयन दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, देश के सैनिकों को निशुल्क दंत चिकित्सा सेवा, पूरे देश के लिए टेली डेंटिस्ट्री सेवा, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की व्याख्या, कला, संस्कृति एवं खेलकूद में युवाओं को प्रोत्साहित करने, वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को निशुल्क टेलीफोन टोल के माध्यम से उचित सलाह देने तथा क्वारंटीन सेंटरों पर जाकर कोरोना से पीड़ित मरीजों को उचित सलाह देने के लिए किया गया है. डॉ उदय शंकर अब तक 497 दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर कर चुके हैं. इनका लक्ष्य जन-जन तक दंत चिकित्सा जागरूकता अभियान को पहुंचना है. हाल ही में डॉ उदय शंकर को डॉक्टर आइकॉन अवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया गया. डॉ उदय शंकर के चयन से उनके पैतृक गांव किरणपुर, प्रखंड जिला एवं कार्यक्षेत्र मुंगेर के लोगों में खुशी देखी गयी. दूरभाष व मैसेज से सैकड़ों बधाई संदेश प्राप्त हुए. यह पुरस्कार देशभर के 100 चयनित व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 का उद्देश्य समाज के उन नायकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभायी है. बधाई देने वालों में स्नातक शिक्षक संदेश पटेल, संत मेरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा के प्राचार्य टिजो थॉमस, सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक मनोज कुमार, प्रभारी प्राचार्य मनीष कमल सहित कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है