लखीसराय. अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा लखीसराय के निर्माणाधीन कार्यों की निरीक्षण किया गया. रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग की और हो रहे बुकिंग कार्यालय, वेटिंग रूम एवं यात्रियों के अन्य सुविधा को लेकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही कार्य की प्रगति को लेकर भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने कार्य में गति लाने को लेकर स्थानीय रेल अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही ट्रेन के परिचालन को लेकर भी सिग्नल सिस्टम क्रासिंग आदि का जायजा लेते हुए ऊपरी पैदल पुल को जल्द निर्माण कराने जाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान दानापुर के अधिकारी टीम के अलावा एसएम विकाश चौरसिया, टीआई अविनाश कुमार, लखीसराय बुकिंग प्रवेक्षक राज किशोर सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार समेत अन्य किऊल रेलवे कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है