रामगढ़ चौक.
थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे नंदनामा कब्रिस्तान अवस्थित स्टैंड से एक ई-रिक्शा की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक गुरुवार की रात्रि में स्टैंड में अपनी ई-रिक्शा लगाकर घर चला गया था. जब वह सुबह आया तो उसकी ई-रिक्शा गायब थी. चालक सह मनोज रजक का पुत्र गौतम रजक ने अपने स्तर से छानबीन की, लेकिन उसकी ई-रिक्शा का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद गौतम रजक ने रामगढ़ चौक थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक पुलिस छानबीन कर रही है. सभी ई-रिक्शा चालक को कहा गया कि रात्रि में ई-रिक्शा स्टैंड में नहीं लगायें, अगर लगाते हैं तो स्वयं वहां मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है