लखीसराय.
शहर के केआरके मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर व सिलीगुड़ी के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें रोमांचक मुकाबले में हाजीपुर की टीम ने सिलीगुड़ी को 1-0 से पराजित कर दिया. मैच के दौरान खेल के 22 वें मिनट में हाजीपुर की टीम के खिलाड़ी शिवांग कुमार ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. वहीं उक्त बढ़त को सिलीगुड़ी के खिलाफ तोड़ नहीं पाये. हालांकि इस दौरान सिलीगुड़ी की टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बावजूद वह पिछड़ गयी और हाजीपुर की टीम से 1-0 से पिछड़ गयी. सोमवार के खेल में मुंगेर के रेफरी संतोष कुमार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सफलता पूर्वक खेल को संपन्न कराया. जिन्हें सहयोग लाइन रेफरी मोहन कुमार एवं मनीष कुमार दे रहे थे. वहीं स्कोरर की भूमिका मुकेश राय निभा रहे थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सह चिकित्सक डॉ पंकज कुमार एवं वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है